सिलीगुड़ी, 3 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में जहां एक तरफ फोर-लेन सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर चंपासाड़ी संलग्न सर्विस रोड पर बाहरी राज्यों की बसों को खड़ा कर अवैध रूप से सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का मामला लगातार बढ़ रहा है। जिसके बाद जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने कड़ी कार्रवाई की है। आज अभियान के दौरान ट्रैफिक गार्ड ने अवैध रूप से खड़ी बसों से सामान जब्त कर लिया। साथ ही उन बसों का चालान भी काटा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सर्विस रोड पर इस तरह की गतिविधियां सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर समस्या पैदा करती हैं। जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने साफ किया है कि सर्विस रोड के किनारे बस खड़ा कर सामान लोड या अनलोड करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बस प्रबंधन को चेतावनी देते हुए नियमों का पालन करने का निर्देश दी दिया।
