डालखोला ,18 अगस्त (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के डालखोला थाना क्षेत्र में बस्ताडांगी राष्ट्रीय राजमार्ग – 31 पर एक बस और चार पहिया वाहन बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन की घायल होने की खबर है। मृतकों का नाम मोहम्मद रमजान और मोहम्मद लादेन है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात एकबोलेरो डालखोला से किशनगंज की ओर जा रहा था। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक बस के साथ उसका आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसे उद्धार कर अस्पताल भेजा गया। इस बीच, खबर मिलते ही डालखोला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।