राजगंज,29 सितंबर (नि.सं.)। गुरुवार को बस और स्कूटी की टक्कर में घायल हुए दो युवकों में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक गंभीर हालत में सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मृतक का नाम हमीदर अली और घायल युवक का नाम आइयूब अली है है। ये दोनों बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के बीरबान इलाके के निवासी है।
बताया गया है कि मृतक हमीदर के परिवार में उसकी पत्नी, दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। वह राजमिस्त्री का काम कर अपना परिवार चलाता था। उनकी मौत से परिवार अब असहाय हो गया है। आज ग्राम पंचायत प्रधान समीजुद्दीन अहमद, पार्टी नेता विजय दास और इलाके के अन्य प्रतिनिधियों ने मृतक के परिवार से मुलाकात की।
ज्ञात हो कि गुरूवार को फालाकाटा-सिलीगुड़ी रूट की एक बस सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी भूटकीहाट इलाके में बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों स्कूटी सवारों को बरामद कर सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इस बीच, दुर्घटना के बाद उत्तेजित भीड़ ने बस में आग लगा दी थी। घायल दोनों युवकों में से हमीदर अली की मौत हो गई। इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान समीजुद्दीन अहमद ने कहा कि हमीदर राजमिस्त्री का काम करता था। परिवार बहुत गरीब है। हम परिवार के साथ हैं। मैं कोशिश करूंगा कि परिवार को सरकारी मदद मिले। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घायल युवक के परिवार को भी सहायता दी जायेगी।