सिलीगुड़ी, 16मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस का आतंक पूरे देश में फैल गया है। कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बड़ते ही जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सभी लोग सतर्क हो रहे है। वहीं, अब उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गये है।
किसी व्यक्ति को अगर सर्दी, खांसी या बुखार हो तो उसे बस मेें न चढ़ने को कहा जा रहा है। अस्पताल जाने को कहा जा रहा है। बस प्रबंधन की ओर से प्रत्येक बसों में ऐसे ही पोस्टर लगाकर आवेदन किया जा रहा है। फिलहाल, दूरदराज के बस चालकों व कंडकटरों को मास्क व हैंड ग्लव्स दिया जा रहा है। साथ ही कंडकटरों को कहा गया है कि अगर कोई यात्री बीमार है तो उनसे अनुरोध करें की वह बस में न चढ़ें और जांच करवाये। वहीं, सिलीगुड़ी डिपो में विभिन्न जगहों से आने वाले बसों को अच्छे से धोआ जा रहा हैै।
एनबीएसटीसी के अधिकारी श्यामल सरकार ने कहा कि यात्रियों को विभिन्न तरीकों से जागरूक किया जा रहा है। सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि सर्दी खांसी बुखार होने पर बस पर न चढ़ें। साथ ही सभी को मास्क दिया जा रहा है। चालक व कंडकटरों को सौनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दिये गये है।