कूचबिहार, 19 अप्रैल (नि.सं.)। एक बस और एक वाहन की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। यह घटना आज सुबह कूचबिहार धुलुयाबाड़ी संलग्न 4 नंबर इलाके में घटी है।
बताया गया है कि आज 10 लोगों लेकर एक मैजिक वाहन असम से दिनहाटा की ओर जा रहा था। तभी दिनहाटा से कूचबिहार की ओर जा रही एक यात्री बस की के साथ उक्त मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके चलते पांच लोग घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर अस्पताल में भर्ती करवाया।