सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। नागरिकता संशोधन कानून को ले लोगों को जानकारी देने हेतु दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट खुद लोगों के घर पहुंचे। आज सांसद सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत बागडोगरा के विभिन्न घरों में गये। इस दौरान उनके साथ सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य नेता मौजूद थे।
लोगों से बातचीत के अलावा सांसद ने सीएए के बारे में लोगों को अवगत कराया और इससे संबंधित लिफलेट लोगों में बांटे। इसके साथ ही पथसभा के माध्यम से भी उन्होंने लोगों में सीएए को लेकर जागरुकता फैलायी।
सिलीगुड़ी टाइम्स से मुखातिब होते हुए सांसद ने कहा कि सीएए को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कुछ राजनीतिक पार्टियां केवल राजनीति के लिये लोगों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। इसी कारण लोगों को जागरुक करने हेतु यह कार्यसूची अपनायी गयी है। आने वाले दिनों में पहाड़ सहित विभिन्न जगहों पर लिफलेट पहुंचाने के साथ-साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया जायेगा।