सीएए व एनआरसी के विरुद्ध सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री ने किया महारैली का नेतृत्व

सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (नि.सं.)। सीएए व एनआरसी के विरुद्ध आज राज्य की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में एक महारैली का नेतृत्व किया।


रैली से पहले मल्लागुड़ी में सभा मंच पर वक्तव्य रखते मुख्यमंत्री ने सभी को नव वर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की भूमिका को ले क्षोभ प्रकट किया। भाजपा के खिलाफ निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कानूनों के चलते आम लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, वे सबके साथ हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे वोटर कार्ड बनवायें।

इसके बाद मल्लागुड़ी से महारैली शुरू हुई। रैली के दौरान हिलकार्ट रोड के दोनों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई थी। उधर, सिलीगुड़ी एवं जलपाईगुड़ी से भी हजारों तृणमूल समर्थक आज की रैली में शामिल होने आये थे। रैली के बाघाजतिन पार्क पहुंचने के बाद रवींद्र मंच पर वक्तव्य रखते हुए मुख्यमंत्री ने रैली का समर्थन करने के लिये सभी का धन्यवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बागडोगरा हवाई अड्डे के लिये रवाना हो गयी।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom