सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। डाबग्राम–फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ईस्टर्न बाईपास स्थित ढाकेश्वरी काली मंदिर प्रांगण में भाजपा की एक जनसभा आयोजित की गई। इस जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, ’26 ही डेडलाइन है, बदलाव होकर रहेगा।”
जनसभा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, डाबग्राम–फुलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों के जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
अपने भाषण में शमिक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने का आह्वान किया।
आई-पैक का मुद्दा उठाते हुए भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। साथ ही उत्तर बंगाल के विकास के नाम पर मिलने वाली परियोजनाओं की राशि का सही उपयोग न होने का भी आरोप लगाया गया। भाजपा नेतृत्व ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और 2026 में राज्य में परिवर्तन निश्चित है।
