सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं)। भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने आज सिलीगुड़ी के सेवक रोड इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से अभियान चलाया है। आज अभियान के दौरान पुलिस ने व्यवसायों द्वारा दुकान के सामने सड़क कब्जा कर रखे गए सामानों को हटा दिया।
इसके साथ ही अवैध रूप से वाहन पार्क करने वाले लोगों को जागरूक एवं सचेत किया गया। इस विषय में भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने बताया कि अभियान के दौरान व्यवसायियों को फूटपाथ छोड़ कर व्यवसाय करने के लिए कहा गया है। फिलहाल सभी को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन आगामी दिनों में यदि फिर से नियमों की अवहेलना होती है, तो उनके खिलाफ करवाई की जाएगी। भक्ति नगर ट्रैफिक गॉर्ड ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा।
