सिलीगुड़ी, 15 फरवरी(नि.सं.)। महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आज एक निजी अस्पताल की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में कैंसर के प्राथमिक लक्षणों और इसे रोकने के लिए चर्चा की जाएगी।
डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर कैंसर का इलाज संभव है यदि इसका प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया जाये, लेकिन लोगों को इसके लक्षणों के बारे में पता नहीं है। महिलाओं में स्तन कैंसर और माउथ कैंसर महिलाओं में देखा जाता है।
हमारे देश में, कई महिलाएं इस कैंसर से पीड़ित देखी जाती हैं। इसलिए उन्हें जागरूक करने के लिए आज शाम से सिलीगुड़ी के बालाजी हेल्थकेयर में यह जागरूकता शिविर आयोजन किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर निःशुल्क कुछ जांच भी किया जायेगा।