जलपाईगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। सरकारी अस्पताल में कैंसर रोगी की कीमो देने के लिये रोगी के परिवार से 15 हाजार रुपये लेने का आरोप जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के एक चिकित्सक के खिलाफ उठे है।
चिकित्सक के खिलाफ रोगी के परिवार ने जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल अधीक्षक के पास एक लिखित शिकायत दर्ज की गयी है। कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी के डांगापाड़ा की निवासी जाहेरा खातून की गत जून माह में कैंसर से ग्रसित होने की बात सामने आयी। इसके बाद जिला अस्पताल में ही कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक को निजी तौर पर जाहेरा की जांच करवायी गायी। इसके बाद चिकित्सक ने जहिरा को कीमो देने की बात कही। इसके साथ हो उन्होंने यह भी कहा कि नर्सिंग होम रख कर कीमो देने से काफी रूपये खर्च होगी। इसलिए उसे अस्पताल में ही रख कर कीमो देना सही होगा।
इसके लिए चिकित्सक ने 10 हाजार रुपये और अपनी फिस के तौर पर 5 हाजार रूपये की मांग की। रोगी के परिवार ने किसी तरह रुपये जुगार कर चिकित्सक को दिया, लेकिनबाद में उन्हें मालूम चला की सरकारी अस्पताल में कीमो के लिये कोई रुपये नहीं लगते है। इसके बाद परिवार वालों ने उक्त चिकित्सक के खिलाफ जिला अस्पताल अधीक्षक के पास लिखित शिकायत दर्ज करवायी।
वहीं, इस विषय पर जलपाईगुड़ी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेन्द्रनाथ प्रामाणिक ने कहा कि इस मामले में उन्हें अब तक शिकायत की कोई कागजात नहीं मिले है। जैसे उन्हें इसकी कागजात मिलती है,वे इसकी जांच करेंगे। दूसरी तरफ आईएनटीटीयूसी अनुमोदित निर्माण कर्मी संगठन के नेता मोहम्मद मौनुल ने कहा कि इस विषय पर उक्त चिकित्सक से फोन पर बातचीत हुई है। उन्होंने रुपये लेने की बात स्वीकार की है।