जलपाईगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)।जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस कांस्टेबल विशाल छेत्री खुद कैंसर से पीड़ित है, लेकिन बावजूद इसके उनके आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन है। इस परिस्थिति में सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद है।
लोगों में कोरोना वायरस को लेकर आतंक है। ऐसी गंभीर स्थिति में कोरोना से जंग लड़ने के लिए जरुरी सेवा से जुड़े पुलिस, स्वस्थ्य कर्मी, दमकल कर्मी, होम डिलीवरी ,पत्रकारों एवं सफाई कर्मीयों के लिए विशाल छेत्री गीत गा कर उनका होसला और मजबूत कर रहे है। विशाल छेत्री हाथ में माइक लिए लोगों के चेहरों में मुश्कान लाने के उद्देश्य से विभिन्न इलाकों में गीत गा कर लोगों का मनोरंज कर रहे है।
उन्होंने कहा कि पहले भी वे कई बड़े-बड़े मंचों में गीत गा चुके है। गौरतलब है कि आपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले जलपाईगुड़ी के रेसकोर्स के निवासी विशाल छेत्री ने इंडियन आइडल, जी सारेगामापा जैसे शो में पार्टीसिपेट कर चुके है।