राजगंज, 20 मई (नि.सं.)। कैनल रोड ट्रैफिक आउट पोस्ट के तत्वावधान में ‘उत्सर्ग’ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज बिन्नागुड़ी नावापाड़ा प्राथमिक विद्यालय के परिसर में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों के साथ आम लोगों ने भी रक्तदान किया। साथ ही इस शिविर में कई स्कूलों के विद्यार्थियों को 50 स्कूल बैग और बिना हेलमेट बाइक सवारों को 25 हेलमेट दिए गए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रेनकोट व छाता भी दिया गया।
इस दौरान सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, डीसीपी जय टुडू, एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णिमा शेर्पा, कैनल रोड ट्रैफिक चौकी के प्रभारी बुद्ध तमांग सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।