पिकनिक स्पॉट से लौटते समय नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर

सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। पिकनिक स्पॉट से शराब पीकर लौट रहे एक लापरवाह तेज रफ्तार कार चालक की वजह से बुधवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिलन मोड़ इलाके में बिहार नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक के बाद एक कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय आसपास कोई राहगीर मौजूद नहीं था, जिससे कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार में सवार चालक समेत सभी लोग नशे की हालत में थे और तेज गति से वाहन चला रहे थे। अचानक नियंत्रण खोने के बाद कार ने पहले सड़क किनारे खड़े एक वाहन को टक्कर मारी। इसके बाद एक रेस्टोरेंट के सामने खड़ी दूसरी चार पहिया गाड़ी से भी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार सामने लगे एक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई, जिससे खुद कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मंजर देखकर आक्रोशित हो उठे। लोगों ने कार को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया और हादसे में शामिल वाहन व क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया।


स्थानीय निवासियों का आरोप है कि हाल ही में मिलन मोड़ इलाके में एक पिकनिक स्पॉट विकसित हुआ है, जहां बाहर से आने वाले लोग खुलेआम शराब का सेवन करते है। नशे की हालत में लौटते समय इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। लोगों ने प्रशासन से इलाके में कड़ी निगरानी और सख्त ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रधान नगर थाना की अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया और हालात को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *