सिलीगुड़ी,14 दिसंबर (नि.सं.)। कार के एयर फिल्टर में विशेष चेंबर बनाकर सोने की तस्करी की योजना थी। लेकिन तस्करी की योजना को डीआरआई की टीम ने पानी फेर दिया। डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने करोड़ों रूपये की सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम महेश चौधरी और जेठ मोहन बसाक है। ये दोनों बिहार किशनगंज के निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार, विशेष प्लानिंग के तहत इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर से कूचबिहार होते हुए सिलीगुड़ी के रास्ते सोना बिहार में तस्करी की योजना थी। जिसके लिए तस्करों ने कूचबिहार में सोने की खेफ को महेश चौधरी और जेठ मोहन बसाक को सौंपा गया। दोनों ने सोने को कार के एयर फिल्टर में बने विशेष चेंबर में छुपाकर रवाना हो गए। जिसकी भनक डीआरआई को लग गई। जिसके बाद डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। टीम ने जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग संलग्न हुसलुडांगा टोल प्लाजा के पास तस्करों की कार को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान कार में बने विशेष चेंबर से टीम को 13 पीस सोना की बिस्कुट बरामद हुआ।
जिसके बाद डीआरआई की टीम महेश चौधरी,और जेठ मोहन बसाक से सोने से संबंधित कागजात की मांग की।लेकिन दोनों कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डीआरआई पक्ष के अधिवक्ता रतन बनिक ने बताया कि शुक्रवार को हुसलडांगा टोल प्लाजा के पास एक विशेष अभियान चलाकर दो लोगों को विदेशी सोने के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 13 पीस सोना बरामद किया गया है। जिसका वजन एक किलो से अधिक है। बरामद सोना का बाजार मूल्य एक करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक है।
आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपियों को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। सोमवार को फिर से इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की गई है।