फांसीदेवा, 4 दिसंबर (नि.सं.)। बांस की झाड़ियों से एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। यह घटना फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत विधाननगर संलग्न जयंतिका चाय बागान के केउटालाइन इलाके की है। मृत युवक का नाम शिशिर कुजूर (22) है। वह लिंबुलाइन का निवासी था।
बताया गया है कि शनिवार रात को स्थानीय लोगों ने चाय बागान के केउटालाइन में उक्त युवक का बांस के पेड़ से लटका शव देखा। इसके बाद इसकी जानकारी विधाननगर पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। विधाननगर पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।