सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाया, दो चोर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,10 मई (नि.सं.)। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आशीघर चौकी की पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का समान भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के नाम राहुल छेत्री और प्रदीप राय है। दोनों आशीघर के निवासी बताये गये है।


जानकारी के अनुसार गत 30 तारीख की रात को आशीघर चौकी अंतर्गत भोलानाथ पाड़ा के शिल्पांचल इलाका स्थित एक गोदाम में चोरों के एक दल ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान गोदाम से लाखों रुपये के सामान चोरी कर बदमाश फरार हो गये थे। इधर, 3 मई को जब मालिक ने गोदाम खोला, तब उन्हें घटना के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने आशीघर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की शिनाख्त की।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि गत 30 तारिख को चार बदमाशों के एक दल ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अभियान चलते हुए गत 8 मई को दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद 9 मई को दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर चार दिनों की रिमांड पर लिया गया। वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने बीते रात गोदाम से चोरी हुई बैटरी, स्कूटी, साइकिल सहित लोहे के सामानों को बरामद कर लिया है। फिलहाल,पुलिस बाकी के दो चोरों की तलाश में जुट गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *