सिलीगुड़ी,13 मई (नि.सं.)। एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उसे लग रहा था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाएगी।लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे ने शातिर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम ब्रिजेन तमांग (28) है। वह मूल रूप से कलिंगपोंग का निवासी है। लेकिन वर्तमान में उसका ठिकाना सिलीगुड़ी का झंकारमोड़,बागराकोर्ट और सिलीगुड़ी जंक्शन है।
जानकारी मिली है कि रविवार को पानीटंकी चौकी की पुलिस को हिलकर्ट रोड स्थित एक घर के अंदर से वॉशिंग मशीन चोरी करने का सीसीटीवी फूटेज हाथ लगा था। उस फुटेज की जांच के दौरान पुलिस को चोर का चेहरा दिखा। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूत्रों की मदद से रविवार को ही सूर्यसेन पार्क संलग्न इलाके से ब्रिजेन तमांग को गिरफ्तार किया।
बाद में आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले उसने 16 नंबर वार्ड के हाकिमपाड़ा इलाके एक घर से सोने के आभूषण और नकदी चोरी की थी। साथ ही वह अपने एक साथी के साथ मिलकर शहर के विभिन्न जगहों से एसी का तार चोरी किया था।फिलहाल पुलिस ने उसके बयान के आधार पर चोरी हुए एसी के तांबे के तार बरामद कर लिया है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।