सिलीगुड़ी, 19 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी ने खंभ पूजन के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है। दक्षिण बंगाल के बाद सिलीगुड़ी की सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी हर साल उत्तर बंगाल का सबसे अच्छा पूजा पंडाल प्रस्तुत करती है।
कोरोना के चलते सेंट्रल कालोनी दुर्गा पूजा कमिटी ने वर्ष 2020 में कोरोना नियमों का पालन करते हुए आकर्षणीय पूजा मंडप भेंट किया था। इस साल भी पूजा कमिटी द्वारा आकर्षणीय पूजा मंडप भेंट करने की उम्मीद है।
परंपरा का पालन करते हुए सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी ने हर साल की तरह आज उल्टे रथ के दिन खंभ पूजन किया। इस दौरान कमिटी के सदस्य मौजूद थे।
कमिटी के सदस्य असीम भौमिक ने कहा कि पूरे देश में तीसरी लहर के आने की आशंका बनी हुई है। राज्य में नये सिरे से कोरोना पाबंदिया क्या होगा यह कोई नहीं जानता। सरकारी नियमों के अनुसार पिछले साल की तरह इस साल भी वे लोग दुर्गा पूजा का आयोजन करेंगे।