सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। सेंट्रल कॉलोनी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय मानस स्मृति गोल्ड कप नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एनजेपी के रेलवे आउटडोर स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि शनिवार और रविवार को यह दो दिवसीय टूर्नामेंट होगा। आज टूर्नामेंट का उद्घाटन एनजेपी थाने के ओसी समीर तमांग ने किया। इस टूर्नामेंट उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया है।
इस संबंध में टूर्नामेंट कमिटी के सचिव पार्थ दे ने कहा कि मानस सेन चौधरी की याद में उक्त टूर्नामेंट का आयोजित किया गया है। पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।