सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)। केंद्रीय प्रतिनिधि दल के 5 सदस्यों ने आज भारत-बांग्लादेश सीमांत फूलबाड़ी ‘0’ प्वाइंट का जायजा लिया है। वहीं, इसके बाद 5 सदस्यों के टीम ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ सीमांत इलाके की परिस्थियों को लेकर एक बैठक भी किया।
सूत्रों के अनुसार प्रतिनिधि टीम के सदस्यों ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ ‘0’ प्वाइंट पर यातायात, सुरक्षा जैसी कई मुद्दों पर बैठक के दौरान चर्चा की है। केंद्रीय प्रतिनिधि टीम के एक सदस्य ने पत्रकारों को बताया कि सीमाओं पर स्थितियों को लेकर उसकी टीम ने शुक्रवार को भी नेपाल एवं बिहार बॉर्डरों का दौड़ा किया था। वहीं, उसकी टीम आज भारत – बांग्लादेश सीमांत का जायजा ली है।
उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश सीमांत का जायला लेने के बाद उसे पता चला है कि पिछले 7 मार्च से राज्य सरकार ने मौखिक रूप से सीमांत इलाकों के व्यवसाय को बंद कर दिया है। इसकी जानकारी न तो बीएसएफ,एसएसबी और न ही कस्टम को है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और एसएसबी के जवान कोरोना के देखते हुए काफी सतर्क है।