सिलीगुड़ी, 1 मई (नि.सं.)। केंद्रीय प्रतिनिधि टीम ने आज बिहार व नेपाल सीमांत का जायजा लिया है। टीम ने सबसे पहले बिहार – बंगाल सीमांत गलगलिया जायजा लिया। इसके बाद टीम ने गलगलिया सीमांत पर उपस्थित पुलिस अधिकारी से बातचीत की। इसके बाद यह टीम भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी के लिए निकल गयी।
पानीटंकी पहुंची टीम ने अधिकारियों के साथ वर्तमान परिस्थिति को लेकर लंबी बातचीत की। वहीं, इस दौरान उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी सहित कुछ जिलों को रेड जोन घोषित किये जाने के सवाल पर केंद्रीय प्रतिनिधि टीम के प्रमुख विनीत जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी नियमों के तहत गाइडलाइन के अनुसार इन जिलों को रेड जोन में तब्दील किया गया है।
वहीं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के वर्तमान स्थितियों पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर को बैठक के लिए कई बार बुलाया गया पर वे अभी तक नहीं आये है। आखिर स्थानीय प्रशासन उन लोगों की सहायता क्यों नहीं कर रही है। इस संबंध में वे और कुछ नहीं कहेंगे।