बेलाकोवा,30 अगस्त(नि.सं.)। आरजी कर घटना के बाद डॉक्टरों, नर्सों,स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों और मरीज के परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल में सीपीएम ने एक ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि सीपीएम की जलपाईगुड़ी सदर पश्चिम एरिया कमिटी ने छह सूत्री मांगों के समर्थन में जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल में एक ज्ञापन सौंपा। आज उन्होंने बेलाकोवा ग्राम पंचायत कार्यालय संलग्न इलाके से रैली निकालकर बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में तपन गांगुली ने कहा कि आज हमने छह सूत्री मांगों को लेकर बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
हमारी मुख्य मांग है कि आरजी कर के मामले में दोषियों को शीघ्र और अनुकरणीय सजा दी जाए। बेलाकोवा ग्रामीण अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को डॉक्टरों और नर्सों सहित स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। जिन अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं वहां रात में पुलिस की मौजूदगी समेत कई मांगों को लेकर हमने आज यह ज्ञापन सौंपा है।