सिलीगुड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। यूनाइटेड फोरम फॉर आदीवासी राइट्स ने चाय बागान के लीज लैंड जमीनों को फ्री होल्ड करने के प्रतिवाद में सड़कों पर उतर आया है। आज दोपहर सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी से लगभग 30-40 चाय बागान श्रमिक एकत्रित होकर एक प्रतिवाद रैली निकाली। यह रैली मल्लागुड़ी से शुरू हुई और हिलकार्ट रोड की परिक्रमा करते हुए महकमाशासक के कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई। वहां उनकी मांगों लेकर एक ज्ञापन महकमाशासक के माध्यम से राज्य सरकार को दिया गया।
इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने कहा कि विधानसभा में लाए गए जमीन संबंधी बिल में 4 नंबर बिल में चाय बागान की लीज लैंड जमीनों को फ्री होल्ड करने की बात कही गई है। अगर इन जमीनों को फ्री होल्ड कर दिया जाए तो जमीनें बिक जाएंगी। इसके चलते कई चाय बागान श्रमिकों को बागान से हाथ धोना पड़ेगा। इसलिए हम इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे है।