कालचीनी, 18 फरवरी (नि.सं.)।कालचीनी व रायमाटांग चाय बागान पिछले चार महीनों से बंद है। प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं किया गया है। यहां तक कि प्रशासन ने भी बागान खोलने के लिये कोई पहल नहीं की है। इलाच के अभाव में एक के बाद एक श्रमिकों की मौत हो रही है।
इस संबंध में मंगलवार को कालचीनी बीडीओ ऑफिस के सामने रायमाटांग चाय बागान के श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। श्रमिकों ने कहा कि बागान बंद होने के बाद से उन्हें सिर्फ एक बार ही 12 किलो चावल मिले है। इसके बाद से उन्हें किसी तरह की सुविधा नहीं मिली है। इनता ही नहीं बंद बागान में स्वास्थ्य परिसेवा भी पूरी तरह से बेहाल है।