खोरीबाड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। पानीघाटा तथा नक्सलबाड़ी के बंद चायबागानों के श्रमिकों के बीच रायगंज की सहमर्मी संस्था की ओर से आज गर्म कपड़े वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम को संचालन में नक्सलबाड़ी आलोर पथयात्री ने सहयोग किया। इस अवसर पर सहमर्मी संस्था के सचिव झुमा मित्रा, अध्यक्ष एस घोष व 20 सदस्य, नक्सलबाड़ी आलोर पथयात्री से धर्मेंद्र पाठक, अभिषेक घोष, ओम प्रकाश छेत्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विशेष जानकारी देते हुये धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि रायगंज की सहमर्मी संस्था के सदस्यों ने नक्सलबाड़ी के मांझा चाय बगान तथा पानीघाटा के बंद पड़े चाय बगान के करीब 1 हजार श्रमिकों को गर्म कपड़े प्रदान किये।