सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जंक्शन एसजेडीए भवन में आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय और राज्य के प्रतिनिधियों ने चाय बागान श्रमिक यूनियनों और बागान प्रबंधनों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस विचार गोष्ठी में अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला, राज्यसभा सांसद दोला सेन, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जोन-2 हंसराज राय, जलपाईगुड़ी पीएफ कमिश्नर जोन-1 बी लालजामंग, पश्चिम बंगाल के पीएफ कमिश्नर एस.के. सांमग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मंत्री दिलीप भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से श्रमिकों की समस्याओं जैसे पीएफ औरईएसआई की समस्या पर चर्चा की गयी। इस दौरान श्रमिकों ने कहा कि ऑफलाइन माध्यम से ही पीएफ संबंधी कार्य होने पर उन्हें सुविधा होगी।
इस मौके पर अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला ने कहा कि श्रमिकों की पीएफ संबंधी समस्या के समाधान हेतु छानबीन करने के निर्देश जलपाईगुड़ी पीएफ कमिश्नर जोन-1 बी लालजामंग, पश्चिम बंगाल के पीएफ कमिश्नर एस.के. सांमग को दिये गये हैं।
वहीं, राज्यसभा सांसद दोला सेन ने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं के समाधान हेतु आज हुई चर्चा के सभी मुद्दे सदन में उठाये जायेंगे।