मयनागुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। चाय बागान से एक नवजात बरामद होेने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि मयनागुड़ी ब्लॉक के पद्मती 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत नयाबाड़ी इलाके की निवासी कविता राय नामक एक चाय श्रमिक बुधवार शाम को काम से लौट रही थी। तभी वह चाय बागान से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी।
इसके बाद जब वह चाय बागान के अंदर गई तो देखा कि चाय बागान के नाले के पास जंगल में उक्त नवजात खून से लथपथ हालत पड़ा हुआ है। बाद में कविता राय ने अपने पति नीतीश कुमार राय की मदद से बच्चे को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल लेकर गई।
जिसके बाद चिकित्सक ने बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सिक न्यू बार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में रखने के निर्देश दिया,जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है। वहीं, घटना की जानाकारी पुलिस को दी गई हैै।
