सिलीगुड़ी, 3 जून (नि.सं.)। तस्करी से पहले ही वन विभाग ने अभियान चलाकर तेंदुए की खाल बरामद किया है। तेंदुए की खाल को मालबाजार होते हुए चीन भेजने की योजना थी। लेकिन गुप्त सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने तस्करी से पहले खाल को बरामद कर लिया। साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर को गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर बैकुंठपुर वन विभाग के सारूगाड़ा रेंज के वनककर्मियों ने उदलाबाड़ी इलाके में अभियान चलाया और एक चार पहिया वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से तेंदुए की खाल बरामद हुई। इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। आरोपी का नाम मोहम्मद बेलाल अली (33) है। वह जलपाईगुड़ी जिले के चालसा का रहने वाला बताया जा रहा है।
वन विभाग के अनुसार बरामद तेंदुए की खाल 80 सेंटीमीटर लंबी और 30 सेंटीमीटर चौड़ी है। आरोपी से पूछताछ करने के बाद पता चला है कि तेंदुए की खाल को मालबाजार के रास्ते चीन ले जाने की योजना थी। वन विभाग इस तस्करी के गिरोह में कोई बड़ा गिरोह तो शामिल है इसकी जांच में जुट गया है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।