नक्सलबाड़ी,27 अप्रैल (नि.सं.)। चाय श्रमिकों को भूमि अधिकार प्रदान और लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने के विरोध में 32 संगठनों को लेकर गठित ज्वाइंट फोरम ने एक विरोध रैली निकाली है। आज ज्वाइंट फोरम के सदस्यों ने नक्सलबाड़ी के स्कूलडांगी से नक्सलबाड़ी के पानीघाटा मोड तक रैली। इसके बाद भूमि और भू-राजस्व विभाग में विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में भू-राजस्व अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय रहने के बाद भी सरकार ने चाय श्रमिकों को जमीन का अधिकार नहीं दिया है। साथ ही लीज होल्ड की जमीन को फ्री होल्ड कर चाय बागान की जमीन को निजी कंपनियों को सौंपी जा रही है।
चाय बागान के श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। ज्वाइंट फोरम के सदस्य गौतम घोष ने चेतावनी दी कि अगर चाय श्रमिकों का हक नहीं मिला तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।