चैती छठ व्रतियों ने सूर्यदेव से कोरोना वायरस की खात्मे हेतु की प्राथना

सिलीगुड़ी, 30 मार्च(नि.सं.)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरा देश 21 दिनों के लॉकडाउन में है। इसबीच सोमवार यानी की आज से चैती छठ शुरू हो गया है। आज संध्या अर्घ्य दिया गया। इस दौरान छठ व्रतियों ने कोरोना वायरस की खात्मे के लिए सूर्यदेव से प्राथना की है। ऐसा कहा जा सकता है कि कोरोना का असर देश दुनिया में दिख रहा है, परंतु चैती छठ पर इसका कोई खास असर नहीं है।


हालाकिं, लॉकडाउन की वजह से नदी की जगह इस बार चैती छठ घरों में कृत्रिम घाट बनाकर किया जा रहा है। सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों पर चैती छठ पूजा करने वाली छठ व्रतियों ने घर के सामने, आंगन एवं छत पर कृत्रिम घाट बनाकर पूजा कर रही हैं। छठ व्रतियों ने बताया है कि हर साल तो नदी में पूजा करते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन का निर्देश दिया है।

जिस वजह से इस बार नदी में नहीं घर में ही घाट बनाकर भगवान सूर्य की आराधना कर रहे हैं। पूजा को लेकर जो उत्साह, उमंग पहले था, वह इस बार भी है। वहीं, छठ व्रतियों ने बताया कि सूर्यदेव से कोरोना वायरस की खात्मे एवं विश्व शांति की प्राथन की गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme BonuslarCasibom Giriş