सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। चाय श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तरबंग चाय श्रमिक संगठन ने सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन में क्षोभ प्रकट किया है।
बताया गया है कि उचित पारिश्रमिक और भूमि के पट्टे की मांग में उत्तरबंग चाय श्रमिक संगठन के तत्वावधान में पश्चिमबंग खेतमजूर समिति, डुआर्स तराई महिला वेलफेयर सोसाइटी और डुआर्स युवा संगठन आंदोलन शामिल हुए है। उनका पदयात्रा 5 मार्च को कालचीनी से शुरू हुआ है।आज सिलीगुड़ी पहुंचा है। पदयात्रा के माध्यम से उन्होंने 60 बागानों के चाय श्रमिकों से मुलाकात की।
आज सिलीगुड़ी पहुंचकर उत्तरबंग चाय श्रमिक संगठन के महासचिव शशि सुनार और अध्यक्ष क्रिश्चियन खारिया ने एक एक पत्राकर सम्मेलन में अपनी नाराजगी व्यक्त की।महासचिव शशि सुनार ने कहा कि चाय श्रमिक एक सदी से अधिक समय से विभिन्न चाय बागानों में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें जमीन का अधिकार नहीं मिला है। यहां तक की उन्हें सरकारी परिसेवा भी नहीं मिली है। उनके पास केवल वोट देने का अधिकार है। इसीलिए वे लोग खुद को वोटिंग मशीन मानते हैं।