सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर(नि.सं.)।चालान के रुपए न देने और ट्रैफिक पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में सिलीगुड़ी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आयुष जजोदिया है। वह सिलीगुड़ी के नया बाजार इलाके का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार बीते रात जलपाईमोड़ के पास बिना हेलमेट बाइक चलाने के दौरान एएसआई ट्रैफिक ऑफिसर बिपुल बर्मन ने युवक को रोका और कागजात दिखाने की बात कही। वहीं, जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण एवं बिना हेलमेट बाइक चलाने और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने के आरोप में युवक का करीब 3000 रुपये चालान काटा गया।
आरोप है कि इसके चलते युवक गुस्से में आकर चालान काटने वाले एएसआई ट्रैफिक ऑफिसर बिपुल बर्मन के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके साथ ही युवक पर धमकी देने का भी आरोप है। घटना ने बाद ट्रैफिक ऑफिसर ने सिलीगुड़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई। जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।आज युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
