फांसीदेवा,5 अप्रैल (नि. सं.)।चालक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मालवाहक वाहन लूटने के मामले में फांसीदेवा थाने की पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रॉबिन मंडल है।वह जलपाईगुड़ी के फूलबाड़ी का रहने वाला है।
बताया गया है कि 24 मार्च की रात को बदमाशों नेफांसीदेवा के घोषपुकुर-फूलबाड़ी 27नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चारपहिया वाहन लूट लिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद वाहन मालिक ने फांसीदेवा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने बीती रात उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल संलग्न इलाके में छापेमारी कर चारपहिया वाहन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। इस लूट में और कौन शामिल है, इसकी जांच पुलिस जांच कर रही है।