सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं )।कूचबिहार की ओर जा रही एक सरकारी बस ने लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी।इस घटना में बस के तीन यात्रियों की मौत हो गई। यह घटना आज तड़के सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत विधाननगर अस्पताल से कुछ दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है।
बताया गया है कि उक्त बस कोलकाता से कूचबिहार की ओर जा रही थी। तभी बस ने विधाननगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी के पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बस से 3 लोगों के शव बरामद किया। हालांकि, घटना के बाद बस चालक मौका देख घटनास्थल से फरार हो गया।
यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस चालक तेज गति से बस चल रहा था। बस चालक बीच-बीच में मोबाइल फोन पर बात भी कर रहा था। वह एक हाथ से स्टीयरिंग व्हील पकड़ा हुआ था।शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना में कई यात्री भी घायल हुए है। प्रशासन की ओर से उनके इलाज की व्यवस्था की है।कई लोगोें को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया है।पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।