सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। पिकअप वैन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। यह घटना आज चंपासारी मोड़ संलग्न इलाके में घटी है। मृतक का नाम स्लैलेश छेत्री है। बताया गया है कि शैलेश छेत्री स्कूटी से चंपासारी मोड़ से निवेदिता मार्केट की ओर जा रहा था। तभी सर्किट हाउस की ओर से आ रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया।
जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।