राजगंज, 11 अप्रैल (नि.सं.)। चार दिनों तक बंद रहने के बाद आखिरकार फटापुकुर चाय बागान को खोल दिया गया है। मंगलवार से काम सामान्य हो गया है। दरअसल, श्रमिकों और मालिकों के बीच असंतोष के कारण 7 अप्रैल को मालिक पक्ष की तरफ से स्पेशनशन ऑफ़ वर्क का नोटिस बागान के गेट पर लगा दिया गया था। जिसके बाद से फटापुकुर चाय बागान में काम बंद हो गया था। परिणाम स्वरूप बागान के करीब दो सौ मजदूर बेरोजगार हो गये थे।उसके बाद तृणमूल मजदूर नेता तपन दे ने मालिक से इस पहल पर चर्चा की। इसके बाद आखिरकार मालिक चाय बागान खोलने को राजी हो गए। आज से बागान में काम भी सामान्य हो गया।
चाय बगान के मालिक संदीप अग्रवाल ने कहा कि श्रमिक लंबे समय से वेतन वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे है। वेतन वृद्धि का मुद्दा त्रिपक्षीय चर्चा में है, लेकिन श्रमिकों के असंतोष के कारण उसे मजबूरन बागान में ताला लगाना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि बागान खोलने के मुद्दे पर श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। इस दौरान श्रमिकों को अनुशासित और ठीक से काम करने का वचन दिया। इसलिए आज से बगान खोल दिया गया है। श्रमिकों के बकाया का भुगतान कर दिया गया है। जल्द ही वेतन वृद्धि के मामले को त्रिपक्षीय वार्ता से सुलझा लिया जाएगा।