सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। डीआरआई सिलीगुड़ी की टीम ने 50 पीस सोने की बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम राकेश कुमार और रमेश कुमार शुक्ला है। ये दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले है।
जब्त किए गए सोने के बिस्कुट का बाजार मूल्य करीब चार करोड़ रुपये आंका गया है। डीआरआई सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरआई की टीम ने बर्दमान रोड संलग्न एक मॉल के पास से बीते रविवार को एक यात्री वाहन से यूपी के रहने वाले दो यात्री की तलाशी ली। इस दौरान दोनों के पास से छुपा कर रखा गया सोने की 50 पीस बिस्कुट बरामद हुआ।
जब्त सोने की कुल वजन 8 किलो 300 किलोग्राम है। जिसके बाद डीआरआई ने सोना तस्करी के आरोप में दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। डीआरआई के अनुसार बिस्कुट को तस्करी कर म्यांमार से असम होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाने के फिराक में था। लेकिन डीआरआई ने तस्करों की योजना पर पानी फेर दिया।
(फाईल फोटो)