राजगंज, 29 मार्च (नि.सं.)। करीब चार साल बाद देवी चौधुरानी और भवानी पाठक की मूर्ति मंदिर में पहुंची है। जिससे इलाके में ख़ुशी है। आज देवी चौधुरानी और भवानी पाठक की मूर्तियों को आदिवासी नृत्य और भावया गीतों के माध्यम से एक शोभयात्रा के माध्यम से बेलाकोबा से मंदिर तक लाया गया। बताया जा रह है कि कल आधिकारिक पूजन के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि,16 फरवरी 2018 को राजगंज के शिकारपुर चाय बागान में पारंपरिक देवी चौधुरानी मंदिर में आग लग गई थी। लकड़ी के शिवालय के आकार के मंदिर को पहले की तरह उसी शैली में फिर से बनाने की मांग की गई थी। इलाके के लोगों की भावनाओं को समझते हुए देवी चौधुरानी और भवानी पाठक के मंदिरों को पहले की तरह ही शैली में बनाया गया।
गत 27 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में एक समारोह से मंदिर का उद्घाटन किया। कल पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।इस अवसर पर जलपाईगुड़ी जिला परिषद सभाधिपति उत्तरा बर्मन, विधायक खगेश्वर राय, डीपीएससी चेयरमैन लक्ष्मण राय सहित अन्य मौजूद थे।