सिलीगुड़ी,12 जून (नि.सं.)। जलपाईमोड़ के शीतलपाड़ा इलाके में मानवता व सामाजिक रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक 4 साल की नाबालिगा बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जिसका आरोप उसके पिता पर लगा है। आरोपी नाम सुजन राय है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
आरोप है कि सुजन राय पिछले कुछ समय से अपनी चार साल की बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया है। जब शुक्रवार को बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो बच्ची की मां ने उससे पूछा। इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया।
इसके बाद बच्ची की मां अपनी बेटी को लेकर एनजेपी थाने एक शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत के आधार पर एनजेपी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया और बच्ची को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस ने आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।