सिलीगुड़ी,19 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 12 वर्षीय बच्ची का अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस कमर कस कर मैदान में उतर चुकी है। इस बीच, प्रधाननगर थाना पुलिस की एक टीम आंध्रप्रदेश पहुंच गयी है।
आरोपी के आंध्रप्रदेश में छिपे होने की खबर मिलने के बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए घात लगाकर बैठी है। लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं, बच्ची के शव मिलने के करीब 10 दिनों बाद आज मामले की जांच के लिए फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
चार सदस्यों की सुकना फॉरेंसिक टीम ने सुकना खैरानी लेन पहुंचकर घटनास्थल की बारिकी से जांच की है। बताया गया है कि इस दौरान खून के नमूने एवं मिट्टी को संग्रह किया गया है। अब पुलिस फॉरेंसिक टीम की सहायता से यह जाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची को कहां और किस तरह से मारा गया है। इसके साथ ही घटनास्थल के करीब 100 मीटर दायरे में फॉरेसिंक टीम ने तलाशी अभियान चलाया है। पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए छोटी से छोटी सबूत को संग्रह किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार फॉरेसिंक टीम की रिपोर्ट में क्या सामने आता है।