सिलीगुड़ी, 12 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र संगठन के विवाद को लेकर आज सुबह से ही तनाव का माहौल देखा जा रहा है। बताया गया है कि गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में एबीवीपी के सदस्य ज्ञापन प्रदान करने गये थे।
आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के कुछ सदस्यों ने एबीवीपी सदस्यों को पीटा। इसके बाद एबीवीपी ने आज 12 घंटे की कॉलेज हड़ताल का आह्वान किया। इसको लेकर आज सुबह से ही तनाव फैल गया। घटनास्थल पर सिलीगुड़ी पुलिस तैनात थी। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया।
एबीवीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज सुबह टीएमसीपी सदस्यों ने जाकर एबीवीपी के झंडे और पोस्टर फाड़ दिए। पुलिस की मौजूदगी में उन पर तृणमूल छत्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। जान बचाने के लिए उन्होंने एक दुकान में शरण ली।
टीएमसीपी का आरोप है कि एबीवीपी कॉलेज की शांति व्यवस्था को भंग कर रही है। मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है। एबीवीपी के सदस्य यहां लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। जब हमने नारेबाजी की तो वे डर के मारे यहां से भाग गये।