राजगंज, 9 जनवरी (नि.सं.)। नौकरी की मांग में जलपाईगुड़ी जिला लैंडलूजर कमिटी ने आज गाजोलडोगा में पथावरोध किया। इस पथावरोध में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
बताया गया है कि सरकारी परियोजना के लिये 1983-84 साल में भूमि का अधिग्रहण किया गया था और प्रभावितों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था। इसके बाद कई बार आवेदन-निवेदन व आंदोलन किया गया, लेकिन अभी तक प्रभावितों को नौकरी नहीं दी गयी है।
कमिटी का आरोप है कि नेता, मंत्री और प्रशासन से सिर्फ आश्वासन मिले है, लेकिन नौकरी नहीं मिली, इस लिये जब तक नौकरी की गारंटी नहीं मिलती तब तक लगातार आंदोलन जारी रहेंगा।