सिलीगुड़ी, 28 अक्टूबर(नि.सं.)। चावल से लदे ट्रक में सैकड़ों कबूतर भरकर ले जाये जा रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद फिरदौस और अख्तर हुसैन हैं।
बताया गया है कि एनजेपी थाने की पुलिस फूलबाड़ी में नाका चेकिंग की कर रही थी। तभी चावल से लदे एक ट्रक पर कुछ बोरे हिलने लगे। जब पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद ट्रक में तलाशी ली गई तो 6 बड़े बोरों से ढेर सारे कबूतर बरामद हुए। जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवकों ने कहा कि वे करणदिघी से कबूतर ला रहे थे।
दोनों युवकों को सरकारी कानून का उल्लंघन करते हुए बिना लाइव स्टॉक परमिट के कबूतर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एनजेपी थाने की पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही डाबग्राम वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। एनजेपी थाने की पुलिस ने कबूतरों के साथ दोनों आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।