चोपड़ा, 21 जुलाई (नि.सं.)। चोपड़ा ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत के लाचुगछ इलाके में एक चाय बागान से एक व्यक्ति का शव फंदे से झूलता हुआ शव बरामद होने से इलाके म हड़कंप मच गया। मृतक का पहचान शिलास मुंडा (55) के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शिलास मुंडा कल से लापता था। घर वालों ने शिलास को अलग-अलग जगह तलाश की पर उसका कोई खबर नहीं मिला। इसके बाद लापता होने की शिकायत चोपड़ा थाने में दर्ज करायी थी।
आज अचानक चाय बागान के श्रमिकों ने चाय बागान में एक व्यक्ति का फंदे से झूलता हुआ शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।