सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (नि.सं.)।बकाया भुगतान में देरी के कारण एक वृद्धा को बिना इलाज और उसके परिवार से बात किए बिना रेफरल डिस्चार्ज देने का आरोप सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम के खिलाफ उठे है।
इस घटना को लेकर 3 नंबर बोरो की चेयरपर्सन मिल्ली सिन्हा ने सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित उक्त नर्सिंग होम की भूमिका पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला स्वास्थ्य मुख्य अधिकारी तुलसी प्रमाणिक को एक ज्ञापन सौंपा है। बताया गया है कि 72 साल की दीपाली पाल को 13 तारीख को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वृद्धा के बेटे प्रसेनजीत पाल का आरोप है कि उन्होंने पहले एक लाख रुपये जमा किये थे। बाद में नर्सिंग होम की ओर से उन्हें और बकाया रूपए तुरंत जमा करने को कहा गया।
इसके बाद उन्होंने कहा कि बकाया चुकाने में उन्हें कुछ समय लगेगा। आरोप है कि बकाया भुगतान में देरी के कारण वृद्धा को बिना इलाज और उसके परिवार से बात किए बिना अचानक रेफरल डिस्चार्ज दे दी गई। इस संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए मिल्ली सिन्हा सहित कई अन्य लोगों ने आज जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। वहीं, उन्होंने कई अन्य कारणों से नर्सिंग होम के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया। हालांकि, इस संबंध में नर्सिंग होम प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं मिला है।