दार्जिलिंग, 11मार्च(नि.सं)। चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग में ट्रेड यूनियन संस्था जोइंट फोरम की तरफ से मार्च महीने में विभिन्न कर्यसुचियों का पालन किया जा रहा है। जोइंट फोरम के प्रवक्ता सुनील राय ने बताया कि आज एक बैठक के जरिये चाय श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गयी।
जानकारी के अनुसार ज्वाइन फोरम की तरफ से साल 2020 के भीतर श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी एवं जमीन का पट्टा देने का कार्य पूरा किया जाएगा। आगमी 24 व 25 मार्च को फोरम की तरफ से समस्त चाय बागानों में गेट मीटिंग व विभिन्न कार्यसूची पालन की जाएगी। साथ ही आगे की निति भी तय की जाएगी। इसके अलावा बिना कोई शर्त बंद चाय बागानों को पुन: खोलने की मांग भी की जाएगी।