सुकना, 06 सितंबर (नि.सं.)। सुकना फॉरस्ट से गाय को वापस लाते समय एक चाय श्रमिक की गोली लगने से मौत हो गयी। मृतक चाय श्रमिक का नाम अजित शौर्य उर्फ चांके (28) है। वह मोहर गांव का निवासी है। वहीं, मोहर गांव के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बीते शाम अजित शौर्य सुकना फॉरस्ट से गाय को वापस लाने गया था। तभी वन कर्मियों ने उस पर गोली चला दी।जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। आज इस घटना के प्रतिवाद में सुकना फॉरस्ट रेंज ऑफिस के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
खबर मिलते ही हुए प्रधाननगर थाना के आईसी, वेस्ट जोन एसीपी चिन्मय मित्तल समेत कर्सियांग के एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक दोषी को सजा नहीं मिलती, तब तक यह आन्दोलन जारी रहेग। फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।