राजगंज, 14 नवंबर (नि.सं.)। आज चिल्ड्रन्स डे है। एक तरफ जहां देश भर में बाल दिवस मनाया जा रहा है। वहीं राजगंज ब्लॉक अंतर्गत माझियाली ग्राम पंचायत के धारागछ 2 नंबर बीएफपी स्कूल में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।
इस स्कूल में मिड डे मील खाने के लिये डाइनिंग शेड नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को मैदान में बैठकर भोजन खाना पड़ रहा है। बताया गया है कि इस विद्यालय में लगभग 150 विद्यार्थी पढ़ते हैं। लेकिन स्कूल में डाइनिंग शेड नहीं होने के कारण छात्रों को खाने के लिए मैदान में बैठना पड़ता है। बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा पेयजल की समस्या भी है।
साथ ही यह स्कूल व्यस्ततम सड़क के पास स्थित है। लेकिन स्कूल में चारदीवारी नहीं है। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार दास ने बताया कि स्कूल में डाइनिंग शेड सहित कई समस्याएं है। विभिन्न जहगों पर कई आवेदन करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने डाइनिंग शेड, चारदीवारी और पेयजल की मांग की।