मालदा,7 मार्च (नि.सं.)। रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के बाद अब छात्रों की अश्लील गाना का वीडियो वायरल होने से से मालदा की बार्लो गर्ल्स विद्यालय शुर्खियो में आया है। इन दोेनों घटनाओं को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षा प्रंबधन पर सवाल उठा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार कवि गुरू रवींद्रनाथ ठाकूर के संगीत को मालदा की बार्लो गर्ल्स विद्यालय की छात्रों ने स्कूल ड्रेस में अश्लील शब्द के माध्यम से एक गाना गाते हुए एक विडीओ बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।जिसके बाद से बार्लो गर्ल्स विद्यालय सवालों के घेरे में आ गया है।वहीं, इस घटना के बाद से पूरे शिक्षा महल में हलचल पैदा हो गई है। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक शिक्षिकाओं को लेकर एक बैठक की।
वहीं, वायरल वीडिओ के माद्यम से उक्त छात्राओं की भी शिनाख्त कर ली गई है।स्कूल प्रबंधन ने इस घटना को लेकर उक्त छात्राओं के अभिभावकों स्कूल आने के लिए कहा है। दूसरी तरफ विभिन्न बुद्धिजीवी संस्थान ने इस घटना के लिए उक्त छात्राओं को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है।बार्लो गर्ल्स स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार विडीओ बनाने वाली चार छात्राओ में से तीन ग्यारहवीं कक्षा की विज्ञान विभाग की छात्रा है और अन्य ग्यारहवीं कक्षा की वानिज्यिक विभाग की छात्रा है। सभी छात्राएं मालदा की रहने वाली है।
बार्लो गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधान शिक्षिका दीपश्री मजुमदार ने इस घटना की तीव्र निंदा की है। छात्राओं की यह करतूत किसी भी किमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी।विडीओ के माध्यम से चारों छात्राओं की शिनाख्त की गई है।सबी के अभिभावकों स्कूल बुलाया गया है।इस घटना को लेकर स्कूल प्रंबधन एक बैठककर इस घटना पर अगली कदम उठायेगी।